
ऋषिकेश। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर स्वास्थ्य और समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए ग्राफिक एरा हॉस्पिटल देहरादून और रोटरी क्लब ऋषिकेश ने डॉ राजे नेगी को सम्मानित किया।
मंगलवार को देहरादून रोड स्थित नेगी आई केयर सेंटर में ग्राफिक एरा हॉस्पिटल के जनसंपर्क अधिकारी गौरव उनियाल ने ड़ॉ राजे नेगी को अंगवस्त्र व एवं सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कहा कि डॉ नेगी पिछले एक दशक से लगातार ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों की निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं।
वहीं, रोटरी क्लब ऋषिकेश की ओर से क्लब के असिस्टेंट गवर्नर राकेश अग्रवाल व अध्यक्ष विशाल तायल ने डॉ नेगी को प्रतीक चिह्न और अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। मौके पर अर्णव कोटियाल, भुवनेश्वर भारद्वाज, मनोज नेगी, मानसी कुमारी, अलका बिष्ठ आदि मौजूद थे।