
ऋषिकेश। मधुवन आश्रम ने कृष्णोत्सव पर आयोजित मटकी फोड़ प्रतियोगिता के विजेताओं को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। प्रतिस्पर्धा में एनडीएस स्कूल के गोविंदा पहले स्थान पर रहे।
एनडीएस की प्रधानाचार्या ललिता कृष्णास्वामी ने बताया कि मधुबन आश्रम द्वारा 30 अगस्त को भरत मंदिर इंटर कॉलेज मैदान में मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें गोविंदाओं की 08 टोलियां शामिल हुई थी। प्रतियोगिता में एनडीएस की गोविंदा टीम ने महज 16 सेकंड में मानव पिरामिड बनाकर दही हांडी फोड़ा और ट्रॉफी अपने नाम की।
उन्होंने कहा कि महंत राम सिंह महाराज और संत जोध सिंह महाराज के आशीर्वाद, प्रशिक्षकों के दिशानिर्देश और छात्रों के प्रयास से एनडीएस की टीम ने पहली बार में ही ट्रॉफी पर कब्जा किया। उन्होंने बताया कि मधुबन आश्रम द्वारा विजेता गोविंदाओं को मेडल, प्रमाणपत्र और टी-शर्ट व प्रशिक्षक को स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।