Rishikesh: दर्शकों को भावुक कर गई गढ़वाली फिल्म ‘पोथली’
ऋषिकेश में रोजाना एक शो का प्रदर्शन, कलाकार संग दर्शकों ने खिंची सेल्फी

Garhwali filme Pothli : ऋषिकेश। आंचलिक फीचर फिल्म ‘पोथली’ आज से ऋषिकेश में प्रदर्शित हो गई। पहले दिन थियेटर तक पहुंचे दर्शकों ने फिल्म में अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए एक पिता के संघर्ष को जमकर सराहा। कई मौकों पर दर्शकों की आंखें नम भी हुई।
दूनमार्ग स्थित सिनेमाहॉल रामा पैलेस में शुक्रवार से प्रदर्शित गढ़वाली फिल्म ‘पोथली’ का यूकेडी नेता मोहन सिंह असवाल, समाजसेवी नीलम बिजल्वाण और गढ़वाल महासभा महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष सीता पयाल ने ढोल दमाऊ की थाप के शुभारंभ किया। इस दौरान नीलम बिजल्वाण ने कहा कि फिल्म में भले ही एक बेटी की कहानी है, लेकिन यह देवभूमि बेटियों की सुरक्षा को लेकर जागरूकता का संदेश देती है।
थियेटर से गढ़वाली फिल्म पोथली को देखकर लौटे दर्शकों ने फिल्म को मार्मिक और भावुक करने वाली बताया। इसके बाद दर्शकों ने थियेटर में मौजूद कलाकारों के साथ सेल्फी भी ली। मौके पर फिल्म के निर्माता निर्देशक रवि ममगाईं, कलाकार व सह निर्माता रोशन उपाध्याय, लेखिका रुचि ममगाईं, बाल कलाकार तनिष्का, बृजेश भट्ट , रामरवि, दीपक नैनवाल, अजय देव, योगेश सकलानी आदि मौजूद थे।