
ऋषिकेश। अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा ने खदरी खडकमाफ के प्रतिभावान खिलाड़ी मयंक कुमार गिरी को सम्मानित किया। मयंक योगासन की एशियन प्रतियोगिता में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक हासिल कर चुके हैं।
देहरादून रोड स्थित महासभा कार्यालय में संस्थापक अध्यक्ष ड़ॉ राजे नेगी ने मयंक को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंट किया। बताया कि कोलोंबो श्रीलंका में 3 से 8 मई के बीच आयोजित एशियन योगासन चैम्पियनशिप में मयंक कुमार गिरी ने तीन पदक के साथ टॉप रैंकर ट्रॉफी जीती।
इस अवसर पर मयंक ने बताया कि प्रतियोगिता में भारत, चीन, श्रीलंका, इंडोनेशिया, हांगकांग, भूटान और जापान के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। भारत से 62 प्रतिभागी प्रतियोगिता में शामिल हुए। मयंक पहले भी राष्ट्रीय और नेपाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर चुके हैं।
इस मौके पर शीशपाल गोस्वामी, भुवनेश्वर भारद्वाज, मनोज नेगी, संदीप गोस्वामी आदि मौजूद रहे।