Rishikesh: विस्थापित क्षेत्र में सीवर परियोजना का शिलान्यास

ऋषिकेश। टिहरी विस्थापित क्षेत्र निर्मल ब्लॉक में लगभग 150 करोड़ 99 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन सीवर लाइन परियोजना का विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शिलान्यास व भूमि पूजन किया।
इस दौरान अग्रवाल ने कहा कि यह बहुप्रतीक्षित परियोजना क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सीवर लाइन निर्माण होने से क्षेत्रवासियों को बेहतर निकासी व्यवस्था, स्वच्छता, और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। कहा कि वर्षों से लंबित इस आवश्यकता के पूर्ण होने के बाद निर्मल ब्लॉक आधुनिक शहरी सुविधाओं से सुसज्जित होगा।
अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार जनसुविधाओं के संवर्धन के लिए लगातार कार्य कर रही है और ऋषिकेश विधानसभा में स्वच्छता एवं बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं तेज़ी से क्रियान्वित हो रही हैं।
मौके पर ग्राम प्रधान सिराईं मीना रतूड़ी, सुरेंद्र प्रताप सिंह, पुनीता भंडारी, पंकज जुगलान, पंकज डोभाल, जगदंबा सेमवाल, प्रताप सिंह राणा, गोविंद सिंह रावत, परियोजना निदेशक एसके वर्मा, जगदंबा रतूड़ी आदि मौजूद थे।



