
Garhwali Film Meru Gaun In Rishikesh : तीर्थनगरी में हालिया रिलीज गढ़वाली फीचर फिल्म ‘मेरू गौं’ का पहला शो हाउसफुल रहा। दर्शकों ने फिल्म की कथावस्तु को खूब सराहा। इस दौरान सिने प्रेमियों ने मौके पर मौजूद फिल्क कलाकारों के साथ सेल्फी भी ली।
देहरादून में रिकॉर्ड पांच हफ्ते तक लगातार प्रदर्शन के बाद शुक्रवार को ऋषिकेश स्थित सिनेमा हॉल रामा पैलेस में गढ़वाली फिल्म ‘मेरू गौं’ का रोजाना एक शो शुरू हुआ। पहले शो का शुभारंभ भारत माता मंदिर हरिद्वार के महंत महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद महाराज, अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष डॉ. राजे नेगी, समाजसेवी हर्षमणि व्यास और कमल सिंह राणा ने किया। अतिथियों ने आंचलिक भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने का आह्वान किया।
पहले दिन फिल्म को देखकर सिनेमागृह से बाहर निकले दर्शक संतुष्ट दिखे। उन्होंने मेरू गौं की कथावस्तु को उत्तराखंड के मौजूदा हालातों की कहानी बताया। खाली होते गांवों की पीड़ा उनकी आंखों में झलकी। दर्शकों ने गीत संगीत और कलाकारों के अभिनय की भी तारीफ की।
अनुज जोशी निर्देशित मेरू गौं फिल्म की कहानी पलायन और परिसीमन के मसले के इर्दगिर्द बुनी गई है। सिने प्रेमी इस फिल्म को आंचलिक फिल्मों के सुनहरे भविष्य का आधार मान रहे हैं। मौके पर समाजसेवी उत्तम सिंह असवाल, कुसंम जोशी, फ़िल्म अभिनेता मदन डुकलान, विकास उनियाल, अभिनेत्री गीता उनियाल, सिनेमेंटोग्राफर राजेश रतूड़ी, शिवेंद्र रावत, धर्मेंद्र चौहान, कुसुम जोशी, सत्येंद्र सिंह चौहान, अरुण बडोनी, डॉ. गौरव भल्ला, डीपी रतूड़ी आदि मौजूद थे।