गढ़वाली फिल्म ‘पधनी जी’ का पहला शो रहा हाउसफुल
ऋषिकेश में पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने किया विधिवत शुभारंभ
![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2023/05/05-may-23-rishikesh-harak-singh-film-padhani-ji-620x470.jpg)
New Garhwali Film : ऋषिकेश। पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने रामा पैलेस में गढ़वाली फिल्म ‘पधनी जी’ के पहले शो का शुभारंभ किया। तीर्थनगरी में फिल्म का पहला दिन हाउसफुल रहा। दर्शकों ने फिल्म के कथानक को पसंद किया।
माहेश्वरी फिल्मस् के बैनर पर निर्मित गढ़वाली फिल्म ‘पधनी जी’ के रामा पैलेसे सिनेमाघर में शुभारंभ पर पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि आने वाले समय में निश्चित ही आंचलिक भाषा की फिल्मों के निर्माण में तेजी आएगी। निर्माता अशोक चौहान ने बताया कि फिल्म का अधिकांश हिस्सा यमकेश्वर प्रखंड के गांवों में शूट किया गया है। फिल्म का कथानक महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और पहाड़ों में बढ़ते नशे पर केंद्रित है।
अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष डॉ. राजे सिंह नेगी ने क्षेत्रवासियों से फिल्म को अधिक से अधिक संख्या में देखने की अपील की।
मौके पर जिपंस आरती गौड़, जिपंस संजीव चौहान, रोटरी क्लब अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला, विशाल ककक्ड़, पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, पूर्व प्रधान सतेंद्र नेगी, बचन सिंह बिष्ट आदि के अलावा अभिनेत्री सतेश्वरी भट्ट, मिनी उनियाल, शिवानी भंडारी, समीक्षा मंद्रवाल रमेश रावत, संजय चमोली, धर्मेंद्र चौहान मौजूद थे।