
ऋषिकेश। भरत मंदिर इंटर कॉलेज मे स्वतंत्रता दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास मनाया गया। प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी की मौजूदगी में विद्यालय के गौरव शहीद छात्रों के परिजनों ने ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर अमर शहीद कैप्टन अमित सेमवाल के पिता तारादत्त सेमवाल, शहीद मनीष थापा के भाई मनोज थापा, शहीद प्रदीप रावत के पिता कुंवर सिंह रावत, शहीद राकेश डोभाल की धर्मपत्नी संतोषी डोभाल को सम्मानित किया गया। वहीं शहीदों के परिजनों ने एनसीसी कैडेट को रैंक पहनाकर सम्मानित किया।
छात्र छात्राओं के द्वारा देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्रधानाचार्य त्रिपाठी ने कहा कि हम अमर शहीदों के बलिदानों को कभी नहीं भुला सकते हैं। उनके बलिदान से आज हम स्वतंत्रता की हवा में बिना किसी भय के सांस ले पा रहे हैं।
मौके पर सीनियर एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, जूनियर अधिकारी विकास नेगी, शिव प्रसाद बहुगुणा, जितेंद्र बिष्ट, जयकृत सिंह रावत, भगवती जोशी, रंजन अंथवाल, संजीव कुमार, नीलम जोशी, शकुंतला आर्य, ज्योतिर्मय शर्मा, प्रवीण रावत, हरि सिंह, विवेक शर्मा, रेहा ध्यानी, विनीता ग्वाड़ी आदि मौजूद थे।