तपोवन में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, तीन ठग गिरफ्तार

ऋषिकेश। पुलिस ने तपोवन क्षेत्र में संचालित एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर देशभर में करोड़ों रुपये की साइबर ठगी करने का आरोप है।
एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को “पैन इंडिया लेबल पर प्रतिबिंब पोर्टल” से सूचना मिली थी कि तपोवन इलाके में कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबर सक्रिय हैं। जिसके आधार पर मुनिकीरेती थाना पुलिस, एसओजी और साइबर सेल की टीम ने छापेमारी कर कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया।
बताया गया कि आरोपी सस्ते दामों में आईफोन बेचने का लालच देकर लोगों से पैसे ऐंठते थे। अब तक उनके खिलाफ 36 से अधिक शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। पुलिस ने मौके से 9 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप, विभिन्न बैंकों की पासबुक, चेकबुक और एटीएम कार्ड, प्री-एक्टिवेटेड सिम कार्ड और एक स्कूटी बरामद की है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अवि तनेजा निवासी जगाधरी, नीतिश सिंह निवासी सहारनपुर और विजय निवासी यमुनानगर (हरियाणा) के तौर पर हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उनके गिरोह में अन्य तीन लोग अमन चौहान (हरिद्वार), संदीप (शाहाबाद, हरियाणा) और अनिरुद्ध (यमुनानगर) भी जुड़े हैं। पुलिस ने बताया कि अन्य लोग अभी फरार हैं।
मुनिकीरेती पुलिस का कहना है कि गिरोह ने अब तक देशभर में करोड़ों रुपये की ठगी की है। जिसपर जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।