दिनेश पयाल अध्यक्ष और शीशपाल पोखरियाल बने महामंत्री
राजकीय ठेकेदार महासंघ की कार्यकारिणी गठित, संघर्ष का लिया संकल्प

रायवाला/ऋषिकेश (चित्रवीर क्षेत्री)। राजकीय ठेकेदार महासंघ की चुनावी बैठक में दिनेश पयाल को महासंघ के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिली है। महामंत्री के पद पर शीशपाल पोखरियाल को चुना गया। पयाल ने ठेकेदारों के हितों के लिए संगठित होकर काम करने की बात कही।
रविवार को सत्यनारायण मंदिर परिसर में ऋषिकेश क्षेत्र के राजकीय ठेकेदारों की बैठक हुई। जिसमें पूर्व निर्धारित एजेंडे के तहत राजकीय ठेकेदार महासंघ की कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। कार्यकारिणी के सभी पदों का चयन आम सहमति से किया गया। जिसके तहत अध्यक्ष पद पर दिनेश पयाल, महामंत्री पर शीशपाल पोखरियाल को चुना गया।
महासंघ के अन्य पदों में अनिल रावत को उपाध्यक्ष, रमेश रांगड़ व विक्की पंवार को सचिव और पंकज रावत को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। जबकि ख़ुशीराम रतूड़ी, चंदन सिंह चौहान और गंभीर सिंह राणा को संरक्षक बनाया गया।
चुनाव के बाद अध्यक्ष दिनेश पयाल ने कहा कि वह महासंघ के जरिए राजकीय ठेकेदारों के हित, अधिकारों के लिए संगठित होकर कार्य करेंगे। पूर्व के कार्यों के लंबित भुगतान और विभिन्न विभागों में कार्यों की छोटी निविदाएं निकाले जाने की मांग सरकार से की जाएगी।
बैठक में संजय पोखरियल, राजबीर रावत, मनोज चौहान, हिमांशु सजवाण, देव सिंह दुमोगा, अर्जुन सिंह राणा, उदय सिंह असवाल, अनिल कुमार, अमित सती आदि मौजूद रहे।