ऋषिकेशस्वास्थ्य

Rishikesh: पूर्व सैनिकों को एम्स में मिलेगी कैशलेस इलाज की सुविधा

- संस्थान और मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के बीच ईसीएसएस के तहत करार

Aims Rishikesh News :ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अब पूर्व सैनिकों को सभी तरह की सुपर स्पेशलिटी मेडिकल सेवाएं कैश लेस ईसीएसएस के तहत मिलेगी। इस बारे एम्स और मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के बीच एमओयू साइन किया गया।

शनिवार को एम्स में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह और भारतीय सेना से जनरल ऑफिसर आर्मी कमांडिंग सब एरिया मेजर जनरल आर. प्रेमराज ने करार पर हस्ताक्षर किए। डॉ. मीनू सिंह ने बताया कि समझौते के तहत पूर्व सैनिकों को उनकी रैंक के हिसाब से सभी तरह की चिकित्सा सुविधाएं कैशलैस होंगी।

आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डॉ. मोहित धींगरा ने बताया कि उत्तराखंड में सेना के रिटायर्ड सैनिकों के लिए निदेशक प्रो. मीनू सिंह के प्रयासों से यह करार संपन्न हुआ है। इसमें एम्स की चिकित्सा अधीक्षक प्रो. बी. सत्यश्री का भी सहयोग रहा।

मौके पर संकायाध्यक्ष अकादमिक प्रोफेसर डॉ. जया चतुर्वेदी, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. बी. सत्यश्री, वित्तीय सलाहकार ले. कर्नल सिद्धार्थ, पीपीएस विनीत कुमार, पीआरओ संदीप कुमार सिंह, विधि अधिकारी प्रदीप चंद्र पांडेय, कमांडेंट मिलिट्री हॉस्पिटल देहरादून ब्रिगेडियर परीक्षित, कमांडेंट मिलिट्री हॉस्पिटल रुड़की ब्रिगेडियर पी. तिवारी, डायरेक्टर रीजनल सेंटर ईसीएचएस देहरादून कर्नल जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button