ढालवाला बाईपास मार्ग में अतिक्रमण पर चली JCB

ऋषिकेश। चारधाम यात्रा को लेकर नगरपालिका प्रशासन ने पुलिस के साथ ढालवाला दुकानों और रेहड़ियों के अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की। इस दौरान एक दर्जन से अधिक अतिक्रमण सामग्री जब्त की गई।
बृहस्पतिवार को एसएसआई योगेश पांडे और पालिका के सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस व पालिका की टीम जेसीबी, ट्रैक्टर के साथ ढालवाला चौकी में एकत्र हुई। टीम ने बाईपास मार्ग में पुल से मुख्य मार्ग में दुकानों और रेहड़ियों के अवैध अतिक्रमण को हटाना शुरू किया। अचानक कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया।
टीम ने यहां से भद्रकाली तिराहे तक मुख्य मार्ग में पसरे अतिक्रमण को सख्ती के साथ हटाया। इस दौरान एक दर्जन से अधिक अतिक्रमण सामग्री को जब्त कर खारास्रोत स्थित अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र में भेजा गया।
मौके पर पुलिस उपनिरीक्षक आशीष शर्मा, प्रदीप रावत, एएसआई आदेश शर्मा, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, सफाई सुपरवाइजर बाबू सिंह, समर सेमवाल, गोविंद जगूड़ी, सौरभ पांडे, ज्योति पसपोला, सुभाष, वीरू कैंतुरा आदि मौजूद थे।