नेपालीफार्म से ढालवाला तक बनेगा एलिवेटेड राजमार्ग
• केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा का ऋषिकेश आगमन पर जोरदार स्वागत
Rishikesh : योगनगरी में ऋषिकेश बाईपास का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा। नेपालीफार्म से ढालवाला तक एलिवेटेड राजमार्ग का निर्माण प्रस्तावित है। यह बात केंद्रीय सड़क राज्य मंत्री अजय टम्टा ने अपने पहले ऋषिकेश दौरे पर कही।
गुरुवार को आदर्श नगर स्थित एक स्कूल के कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय सड़क राज्यमंत्री और अल्मोड़ा के सांसद अजय टम्टा का कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। मौके पर अग्रवाल ने श्यामपुर में रेलवे फाटक के चौड़ीकरण और वैली ब्रिज निर्माण पर आभार जताया। वहीं उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री से ऋषिकेश बाईपास का निर्माण का अनुरोध भी किया।
केंद्रीय मंत्री टम्टा ने कहा कि ऋषिकेश बाईपास का निर्माण दो पैकेज में किया जाना प्रस्तावित है। इसकी लंबाई 17.88 किलोमीटर है। कहा कि नेपाली फार्म से श्यामपुर रेलवे क्रॉसिंग और नटराज चौक होते हुए ढालवाला टी जंक्शन तक 10.88 किलोमीटर लंबाई में एलिवेटेड राजमार्ग प्रस्तावित है। जिसकी लागत 1445.66 करोड़ है। यह प्रस्ताव भारत सरकार को प्राप्त है। जल्द ही इसपर कार्य शुरू किया जाएगा।
मौके पर निवर्तमान मेयर अनिता ममगाई, जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, कविता शाह, चंद्रभान सिंह, सुमित पंवार, दीपक धमीजा, देवदत्त शर्मा, माधवी गुप्ता, नितिन सक्सेना, जगावर सिंह, शिव कुमार गौतम, राजेन्द्र बिष्ट, नंद किशोर जाटव, राधे जाटव, रूपेश गुप्ता, दीपक बिष्ट, रंजन अंथवाल, निवेदिता सरकार, सुधा असवाल, विनोद भट्ट, राजकुमारी पंत, सीमा रानी, ज्योति पांडेय, अभिनव पाल आदि मौजूद थे।