ऋषिकेश: एबीवीपी प्रत्याशियों का चुनाव कार्यालय खुला

ऋषिकेश। श्रीदेव सुमन राजकीय महाविद्यालय के ऋषिकेश कैंपस में होने वाले छात्रसंघ चुनाव को लेकर सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) उम्मीदवारों का चुनाव कार्यालय खुल गया है। क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल, महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल और मेयर शंभू पासवान ने कार्यालय का शुभारंभ किया।
अग्रवाल ने अभाविप के प्रत्याशियों को जीत की अग्रिम बधाई दी। कहा कि विद्यार्थी परिषद सदैव छात्रहितों की रक्षा के लिए संघर्षरत रहा है। परिषद में ज्ञान, चरित्र और एकता जैसी राष्ट्रवादी सोच को आधार बनाकर छात्रों के सर्वांगीण विकास का प्रयास किया जाता है। उन्होंने अभाविप से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मयंक भट्ट और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद के उम्मीदवार रोहित राम को शुभकामनाएं दी।
मौके पर दर्जाधारी मंत्री सुरेंद्र मोंगा, जिला प्रचारक नितिन, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज ध्यानी, भास्कर बिजल्वाण, अभाविप जिला प्रमुख राम गोपाल रतूड़ी, नगर अध्यक्ष दिनेश पैन्यूली, कपिल गुप्ता, पूर्व विभाग संयोजक ताजेंद्र सिंह नेगी, पूर्व प्रांत प्रमुख कौशल बिजल्वाण, अनिरुद्ध शर्मा, नितिन सक्सेना, विवेक शर्मा, अभिषेक भट्ट आदि मौजूद रहे।