Local Body Election : ऋषिकेश। नगर निगम के मेयर पद पर कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में एक निर्दलीय प्रत्याशी ने अपना नाम वापस लिया। निर्दलीय ने कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील भी की।
उत्तराखंड निकाय चुनाव के तहत बृहस्पतिवार को नाम वापसी के दिन ऋषिकेश नगर निगम मेयर पर पद एक निर्दलीय प्रत्याशी सूरत सिंह कोहली ने रिटर्निंग अफसर के समक्ष अपना नाम वापसी का प्रपत्र दाखिल किया। कोहली ने कांग्रेस मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव को अपना समर्थन देने का ऐलान भी किया।
कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में नाम वापसी के बाद सूरत सिंह कोहली ने कहा कि उनका परिवार कई पीढ़ियों से कांग्रेस से जुड़ा रहा है। वह कांग्रेस से बाद में जुड़े। कांग्रेस नेतृत्व की अपील के बाद उन्होंने दीपक प्रताप जाटव के पक्ष में नाम वापस लिया। उम्मीद जताई कि कांग्रेस ऋषिकेश महापोर पद पर जीत दर्ज करेगी।
इस मौके पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला, निर्वतमान पार्षद मनीष शर्मा, पंकज गुप्ता आदि मौजूद थे।