रायवाला/ऋष्किश। श्यामपुर स्थित हाट बाजार के समीप एक पेसेंजर ट्रैन की चपेट में आकर बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार श्यामपुर क्षेत्र में हाट बाजार के पास मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे रेलवे लाइन पार करते हुए श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 4816 के चपेट में आकर एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया।
पुलिस ने मृतक के पास मिले स्वास्थ्य कार्ड के आधार पर पहचान शिव भक्ति लाल (62) पुत्र शिवराजनी निवासी धार गांव घनसाली टिहरी गढ़वाल के रूप में की है।
श्यामपुर पुलिस चौकी इंचार्ज ओमबीर सिंह ने बताया कि मृतक हाईवे से पैदल रेलवे लाइन पार कर रहा था। इसबीच ऋषिकेश से पंजाब जा रही श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर मृतक का शरीर धड़ से अलग हो गया। जिसकारण उसकी मौके पर ही मौत हो गयी है। फिलहाल पुलिस ने परिजनों को सूचित करते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया है।