
ऋषिकेश। एम्स प्रशासन ने दिव्यांगों की सुविधा के मद्देनजर ई-व्हीकल सेवा शुरू की। इन वाहनों से चलने-फिरने में असमर्थ दिव्यांगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। ई वाहन मुख्य द्वार से ओपीडी एरिया तक संचालित किए जाएंगे।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सोमवार को कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने ई-वाहन सेवा का झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चलने-फिरने में असमर्थ और दिव्यांगजनों के लिए यह सेवा शुरू की गई है। इससे ओपीडी पंजीकरण एरिया तक पहुंचने में उनका समय बचेगा।
उन्होंने बताया कि अस्पताल परिसर में जन्द ही दिव्यांगों के लिए अन्य सुविधाओं को भी विकसित किया जाएगा। बताया कि एम्स द्वारा बुजुर्ग, गंभीर बीमार और जरूरतमंद लोगों के लिए अस्पताल परिसर में पहले से ही ई-वाहन सुविधा संचालित की जा रही है।
मौके पर चिकित्सा अधीक्षक प्रो. बी. सत्याश्री, असिस्टेंट पीआरओ डॉ. श्रीलोय मोहन्ती, प्रमुख निजी सचिव विनीत कुमार सिंह, सुरक्षा अधिकारी पीएस राणा आदि मौजूद रहे।