Rishikesh: ई-रिक्शा संचालकों ने पुलिस से की यह शिकायत
ऋषिकेश। ई-रिक्शा संचालकों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाओं के विरोध में श्यामपुर ई-रिक्शा एसोसिएशन ने पुलिस से शिकायत की है।
बुधवार को श्यामपुर ई-रिक्शा एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत के नेतृत्व में ई-रिक्शा संचालक और मालिकों का एक प्रतिनिधिमंडल रिपोर्टिंग पुलिस चौकी लालतप्पड़ पहुंचे। चौकी इंचार्ज नवीन डंगवाल को सौंपी शिकायत में बताया कि क्षेत्र में ई-रिक्शा संचालकों का असामाजिक तत्वों द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है।
उन्होंने पुलिस से ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने बताया कि पुलिस ने उन्हें आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में डॉ. कृपाल सिंह रावत सरोज, देवी प्रसाद व्यास, कुंवरपाल सिंह रावत, विकास कंडियाल, विजय सिंह बिष्ट, ऋषि कपूर, परशुराम, दिल बहादुर, संजय कुमार, पदम सिंह, अशोक, लक्ष्मण आदि शामिल थे।