दिवंगत पत्रकार दुर्गा नौटियाल के घर पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत

ऋषिकेश। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दिवंगत पत्रकार दुर्गा नौटियाल के घर पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों को ढांढ़स बंधाया। साथ ही ईश्वर से दिवंगत की आत्म शांति और परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।
सोमवार को पूर्व सीएम हरीश रावत ढालवाला स्थित दिवंगत पत्रकार दुर्गा नौटियाल के घर पहुंचे। उन्होंने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। रावत ने नौटियाल के आकस्मिक निधन को पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया।
इस अवसर पर रावत ने कहा कि उनसे परिजनों के सहयोग के लिए जो भी संभव होगा, वह पूरा करने का प्रयास करेंगे। मौके पर ऋषिकेश कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, जयेंद्र रमोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, जिलाध्यक्ष उत्तम असवाल, दिनेश सकलानी, विकास रावत, राजेंद्र कोठारी, दिनेश भट्ट, विनोद रतूड़ी, अजय रमोला, विनोद सकलानी, ऋषि सिंघल आदि मौजूद रहे।