Local Body Election : ऋषिकेश। निर्दलीय मेयर प्रत्याशी दिनेश चंद्र ‘मास्टर’ का कारवां लगातार बढ़ता जा रहा है। जनसंपर्क के दौरान लोग न सिर्फ उनसे जुड़ रहे हैं, बल्कि उनके लिए अपने क्षेत्र में प्रचार की कमान भी संभाल रहे हैं। मंगलवार को मास्टर ने समर्थकों के साथ अमित ग्राम औी बीस बीघा में लोगां से वोट अपील की।
मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर के जनसंपर्क अभियान में जुड़ रहे लोगों ने अपने इलाकों में उनके लिए मतदाताओं से वोट अपील की। अमितग्राम (गुमानीवाला) और बीस बीघा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान कई लोगों ने उन्हें अपना समर्थन दिया।
इस दौरान दिनेश चंद्र मास्टर ने कहा कि ये चुनाव धनबल के खिलाफ जनबल का है। ये चुनाव अंधाधुध संसाधन और बेहद सीमित संसाधनों के बीच है। इस चुनाव में तय होना है कि तीर्थनगरी ऋषिकेश की धार्मिक पवित्रता कैसे अक्षुण्य रखी जाएगी।
उन्होंने कहा कि देवभूमि ऋषिकेश की पवित्रता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र में लोगों के सामने नशे के कारोबार का मुद्दा भी उठाया। कहा कि इसके खात्मे के लिए इस चुनाव में कुल्हाड़ी पर मुहर लगाएं।
प्रचार अभियान में चुनाव संयोजक सुधीर राय, राहुल रावत, मन्नु कोठारी, सुदेश भटट, नरेंद्र नेगी, लालमणि रतूड़ी, दलीप नेगी, शैलेंद्र मिश्रा, संजय सकलानी, संजय बुड़ाकोटी, जनार्दन नवानी, मनोज रावत, उपेंद्र सकलानी, केशव रतूड़ी, जोत सिंह नेगी, फते सिंह रावत, राजेश कंडवाल, पूरण सिंह पंवार, बृजमोहन पुरोहित आदि मौजूद रहे।