ऋषिकेशयात्रा-पर्यटन

Rishikesh: श्रद्धालुओं ने किए गाडू घड़ा तेल कलश के दर्शन

• तेल कलश यात्रा रात्रि प्रवास के बाद कल मुनिकीरेती से करेगी श्रीनगर प्रस्थान

Gadu Ghada Tel Kalash Yatra : ऋषिकेश। भगवान बदरीनाथ के महाभिषेक के लिए तिलों के तेल कलश (गाडू घड़ा) का सैकड़ों श्रद्धालुओं ने चेला चैतराम धर्मशाला में दर्शन और पूजन किया। दोपहर बाद गाडू घड़ा यात्रा रात्रि प्रवास के लिए शत्रुघ्न मंदिर मुनिकीरेती पहुंची, जहां से यात्रा कल श्रीनगर के लिए प्रस्थान करेगी।

एक दिन पहले नरेंद्रनगर राजदरबार में भगवान बदरीनाथ के महाभिषेक के लिए परंपरा के अनुसार तिलों का तेल पिरोया गया। देरशाम गाडू घड़ा तेल कलश को महाराजा मनुजेंद्र शाह ने डिमरी धार्मिक पंचायत के सौंप कर धाम के लिए प्रस्थान किया। रात्रि में गड़ा घड़ा ऋषिकेश स्थित बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के रेलवे रोड स्थित चेला चैतराम धर्मशाला लाया गया।

बुधवार को गाडू घड़ा तेल कलश को धर्मशाला में सुबह पूजा अर्चना और भोग लगाए जाने के बाद दर्शनों के लिए रखा गया। श्रद्धालुओं ने तेल कलश के दर्शन और पूजन किया, उन्हें भगवान बदरीनाथ को प्रसाद भी बांटा गया।

बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि तेल कलश यात्रा श्रीनगर, लक्ष्मी नारायण मंदिर डिम्मर, गरूड़ मंदिर पाखी, नृसिंह मंदिर जोशीमठ, योग ध्यान बदरी पांडुकेश्वर के पड़ावों से होकर 3 मई को बदरीनाथ धाम पहुंचेगी। जोशीमठ से गाडू घड़ा के साथ रावल, आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी, पांडुकेश्वर से उद्धव व कुबेर जी के विग्रह भी 3 मई को बदरीनाथ धाम पहुंचेंगे। अगले दिन 4 मई को प्रातः 6 बजे भगवान बदरीविशाल मंदिर के कपाट खुलेंगे।

इस अवसर पर दंडी स्वामी मुकुंदानंद महाराज, संस्कृत शिक्षा सचिव दीपक कुमार गैरोला, बीकेटीसी सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल, राज पुरोहित कृष्ण प्रसाद उनियाल, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, गिरीश देवली, रविंद्र भट्ट, आशुतोष डिमरी, भास्कर डिमरी, भगवती प्रसाद डिमरी, विनोद डिमरी, संजय डिमरी, हरीश डिमरी, डा. अनूप डिमरी, शैलेन्द्र डिमरी, दिवाकर डिमरी, गुलशन तलवार, प्रेमकिशोर नौटियाल, विनोद अग्रवाल, पवन गोयल, राजेश अग्रवाल, चंडी प्रसाद थपलियाल, सुरेश डिमरी, विपुल डिमरी, हरीश डिमरी, सरोज डिमरी, विशाल पंवार, सोबन सिंह रावत, दीपेन्द्र रावत, कुलदीप नेगी, स्वास्तिक नौटियाल, वेद किशोर नौटियाल, विजयराम डिमरी, शिवप्रसाद डिमरी, भोलादत्त डिमरी, सुभाष डिमरी, गौरव डिमरी, रामचंद्र बिष्ट, मनोज रावत, रश्मि बमोला, अन्नपूर्णा, दलबीर रमोला, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button