
Youth Drowns in Ganga : ऋषिकेश। दिल्ली से दोस्तों के साथ लक्ष्मणझूला घूमने आए एक युवक के संत सेवा घाट पर गंगा में डूब गया। तत्काल मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने युवक को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा है।
एसडीआरएफ के प्रभारी निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि अमित गौतम (33) पुत्र पदम गौतम निवासी पंजाबी बाग दिल्ली अपने चार दोस्तों के साथ तीर्थनगरी घूमने आया था। लक्ष्मणझूला स्थित संत सेवा घाट पर युवक अचानक से फिसल कर गंगा में गिर गया।
सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर 15 से 20 फीट गहराई में उतरकर युवक को गंगा से बाहर निकाला। उसके बाद युवक को तुरंत अस्पताल भेजा है।