साइकिल रैली से दी धराली आपदा मृतकों को श्रद्धांजलि

ऋषिकेश। ब्लू राइडर्स साइकिल क्लब ने स्वतंत्रता दिवस पर साइकिलों के माध्यम से प्रभात फेरी निकाल कर उत्तरकाशी धराली आपदा के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साइकिल रैली में बच्चों और बुजुर्गों ने भी प्रतिभाग किया।
हरिद्वार मार्ग स्थित लोनिवि गेस्ट हाउस के समीप क्लब संरक्षक कुलदीप असवल और अध्यक्ष ज्योति प्रकाश शर्मा ने साइकिल प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाई। रैली एम्स रोड, मंसादेवी फाटक, योगनगरी रेलवे स्टेशन, इंद्रमणि बडोनी चौक से होते हुए त्रिवेणी घाट स्थित गांधी स्तंभ पर संपन्न हुई।
मौके पर व्यवस्थापक अब्दुल रहमान, बलवीर जस्सल, संजीव गुप्ता, एडवोकेट राकेश सिंह मियां, शैलेंद्र बिष्ट, संजय गुप्ता, संजय शर्मा, जितेंद्र बिष्ट, नरेंद्र मालवा, सरदार बूटा सिंह, यशपाल चौहान, मनीष मिश्रा, विवेक तिवारी, लक्ष्मण चौहान, जितेंद्रपाल पाठी, बब्बू डिमरी जे.जे. तोमर, साहिल जुगलान, प्रकाश डोभाल, चंद्र नेगी, अजय प्रजापति, मनोज रावत, राजेश नौटियाल, प्रवीण राजपूत, अशोक नेगी, सुनील प्रभाकर, नरेंद्र कैंतुरा, अमित उप्पल, गगन, नितिन पवार, पंकज बिष्ट, सौरभ अग्रवाल, नटवर श्याम, अतुल सरीन, वीरेंद्र नौटियाल, विकास अत्री, कुशल पवार, सौरभ गर्ग, अमृत बाली आदि मौजूद थे।