ऋषिकेश

स्वास्थ्य और पर्यावरण जागरूकता के लिए निकली साइकिल रैली

विश्व साइकिल दिवस पर ब्लू राइडर क्लब का आयोजन, प्रतिभागी बच्चे पुरस्कृत

World Bicycle Day : ऋषिकेश। विश्व साइकिल दिवस पर ब्लू राइडर साइकिल क्लब की ओर से पर्यावरण एव स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाली गई। समापन पर प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

शनिवार सुबह क्लब संरक्षक कुलदीप असवाल, अध्यक्ष ज्योति शर्मा, प्रबंधक शैलेंद्र बिष्ट ने कोयलघाटी में साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई। रैली पशुलोक बैराज, कुनाव गांव, नीरज रिजॉर्ट से होते हुए वापस कोयलघाटी में संपन्न हुई।

इस अवसर पर एम्स सीनियर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि आज जिंदगी की भागदौड़ में स्वास्थ्य पीछे छूट गया है, इसलिए निरोग रहने के लिए साइकिलिंग बहुत बढ़िया एक्सरसाइज है। हम रोजमर्रा की जिंदगी में साइकिल का उपयोग करें, तो यह स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए फायदेमंद होगा।

क्लब के प्रवक्ता राकेश सिंह ने बताया कि रैली के समापन पर नीरज रिजॉर्ट में आजाद न्यूज़ एजेंसी के संजीव गुप्ता की ओर से प्रतिभागी बच्चों को मोमेंटों प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।

मौके पर संजय शर्मा, पंकज ब्रेजा, अब्दुल रहमान, बलवीर जस्सल, अजय प्रजापति, दीपक जाटव, प्रकाश डोभाल, बब्बू डिमरी, नटवर श्याम, योगेश पाल, डॉ. सुनीत वर्धन, गिरीश ईपलानी, विकास कुमार, अमित उप्पल, अमनदीप सिंह, मनोज रावत, विरेंद्र नौटियाल, नरेंद्र कैंतुरा, मुकेश कृसाली, प्रवीण राजपूत, भानु पयाल, आरव अग्रवाल, रोहित डबराल, अभिषेक वर्मा, अरविंद गुसाईं, विकास अत्री आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button