ऋषिकेश। नगर निगम चुनाव में निर्दलीय मेयर प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टरजी के पक्ष में हर तरफ लोगों की भीड़ उमड़ रही है। मीरानगर और बीसबीघा क्षेत्र में जनंसपर्क के दौरान आम लोगों ने उन्हें समर्थन का भरोसा दिया।
शनिवार को नगर निगम ऋषिकेश चुनाव में मेयर प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टरजी ने मीरानगर और बीसबीघा क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क किया। मीरानगर क्षेत्र में उमड़ी अप्रत्याशित भीड़ को देखकर गदगद मास्टरजी ने उनसे 23 जनवरी के दिन नगर के विकास के लिए कुल्हाड़ी चुनाव चिह्न पर वोट देने की अपील की।
इस दौरान उन्होंने लोगों को चुनाव लड़ने की वजह भी बताई। कहा कि सियासी तौर पर आपसी खिंचतान के कारण नगर निगम के बीते कार्यकाल में तीर्थनगरी के विकास बाघित रहा है। आरोप लगते रहे कि ऋषिकेश को राज्य सरकार का सहयोग नहीं मिला। स्थानीय विधायक के नगर विकास मंत्री होने पर भी विकास के नाम पर ऋषिकेश में सड़कों का बुरा हाल है। ऋषिकेश एक अदद पार्किंग के लिए तरस गया है।
उन्होंने कहा कि त्रिवेणीघाट का विकास हरिद्वार की हरकी पैड़ी की तर्ज पर करने का दावा किया जाता रहा है। मगर, भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार ने इस दिशा में कुछ नहीं किया। उन्होंने सवाल किया कि आखिर भाजपा कैसे वोट मांग रही है?
उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि तीर्थनगरी ऋषिकेश के विकास के लिए सुयोग्य चेहरा चुना जाए। इस मौके पर लोगों ने उन्हें भरोसा दिया कि शहर की बेहतरी के लिए वो उन्हें समर्थन करेंगे। साथ ही लोगों ने क्षेत्र से जुड़ी समस्याएं भी मास्टर जी के साथ साझा की।
मौके पर अशोक बिष्ट, दलीप सिंह रावत, राजू रावत, प्रमोद शर्मा, अनिल चमोली, विनोद चौहान, शैलेंद्र मिश्रा, सुनील पंचभैया, दिलीप नेगी, आशु नेगी, सुरेश बिष्ट, सतेंद्र चौहान, नंदिनी चौहान, कस्तुरी चौहान, दीपक रावल, प्रेम सिंह रावत, सुषमा बिष्ट, नरेश कंडवाल आदि मौजूद रहे।