Crime: ट्रक से चोरी के आरोप में 3 युवक गिरफ्तार
Crime News Rishikesh : ऋषिकेश। कोतवाली पुलिस ने बस अड्डा रोड पर एक ट्रक से नगदी और कागजात चोरी के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। उनसे चोरी का माल बरामद कर लिया गया है। तीनों युवक नशे के आदी हैं।
कोतवाली पुलिस के अनुसार 22 जून को दिनेश सिंह निवासी पडियाल गांव लंबगांव टिहरी ने बस अड्डा रोड पर खड़े अपने टाटा 407 ट्रक से चोरी होने की तहरीर दी। बताया कि ट्रक में रखे बैग में ₹55200 नगद, ड्राइविंग लाइसेंस, एसबीआई व जिला सहकारी बैंक की पासबुक और एटीएम थे।
पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों से जानकारी जुटाने के बाद 22 जून को ही चौदहबीघा फुल के नीचे से आरोपी आकाश नेगी उर्फ गोलू (19) निवासी मायाकुंड, हैप्पी नगवाल (20) निवासी बैराज कॉलोनी और मनीष गुप्ता (20) विस्थापित कॉलोनी ऋषिकेश को माल समेत गिरफ्तार किया।
जिनसे ₹44520 नगद, एक एटीएम कार्ड, एक किसान कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह स्मैक के आदी हैं। चोरी के बाद उन्होंने कुछ पैसों से स्मैक खरीदी और कुछ खाने-पीने में खर्च कर दिए। पुलिस ने बताया कि आकाश और हैप्पी पहले भी अपराधिक गतिविधियों से जुड़े रहे हैं। पुलिस टीम में बस अड्डा चौकी प्रभारी शिवप्रसाद डबराल, कॉन्स्टेबल संदीप छाबड़ी, सचिन सैनी शामिल थे।