Rishikesh: क्रेजी मेले में खेल, संस्कृति और लोक संगीत की धूम

ऋषिकेश। ढालवाला के आरएमआई ग्राउंड में आयोजित क्रेजी पर्यटन एवं विकास मेले में लगातार खेल प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन दिनों खेल, सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं और लोकसंगीत ने मेले को खास बना दिया है। 
मेले में ओपन वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण, जिला पंचायत सदस्य हुकुम सिंह भंडारी और जिपंस प्रतिनिधि गजेंद्र राणा ने किया। जिसके बाद मेले के तीसरे दिन के आयोजन की विधिवत शुरूआत हुई। 
मेले की सांस्कृतिक संध्या में गायक विनोद सती, अन्नू रावत, अमन खरोला, धनराज शौर्य और सोनम सुरवंदिता ने एक के बाद एक गढ़वाली गीतों की प्रस्तुतियां दी। देर रात तक दर्शक गढ़वाली गीतों पर थिरकते हुए लुत्फ उठाते दिखे।
विकास मेले के चौथे दिन मेला प्रांगण में छात्र-छात्राओं के साथ सामूहिक ध्वजारोहण किया गया। इस दिन विद्यालयी व ओपन वर्ग की एकल व समूह नृत्य प्रतियोगिताएं, रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
मौके पर पूर्व राज्यमंत्री रमेश उनियाल, अशोक क्रेजी, शीशपाल सजवाण, हिमांशु बिजल्वाण, विनोद खंडूड़ी, बृजेश गिरी, लक्ष्मण भंडारी, गजेंद्र सजवाण, स्वाति पोखरियाल, विनोद सकलानी, मनीष डिमरी, धर्मेंद्र नेगी आदि मौजूद रहे।



