Local Body Election : ऋषिकेश। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने नगर निगम मेयर और पार्षद प्रत्याशियों के मुख्य चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस चुनाव को सशक्त और समृद्ध ऋषिकेश के लिए लड़ रहे हैं। वहीं मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने वादा किया कि वह जीते तो ऋषिकेश को विकास की नई ऊंचाईयों पर ले जाएंगे।
सोमवार को हरिद्वार रोड पर नगर निगम ऋषिकेश में कांग्रेस के अधिकृत मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव और वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के मुख्य चुनाव कार्यालय शुरू हो गया। पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण की अध्यक्षता में आयोजित उद्घाटन समारोह में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा और भरत मंदिर के प्रबंधक हर्षवर्धन शर्मा भी शामिल हुए।
करन माहरा ने निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया। कहा कि हम नगर निगम चुनाव में एक सशक्त और समृद्ध ऋषिकेश बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने शहरवासियों से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील भी की। शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि ऋषिकेश विकास के मामले में पिछड़ गया है। दीपक प्रताप जाटव के मेयर बनने पर ऋषिकेश को नंबर वन शहर बनाया जाएगा।
हर्षवर्धन शर्मा ने कहा कि पार्टी के विजन और कार्यकर्ताओं के योगदान से सभी उम्मीदवार मिलकर ऋषिकेश को एक नया दिशा देंगे, और हर स्तर पर विकास की गति को तेज करेंगे। मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने वादा किया अगर मैं मेयर बना, तो हम सभी मिलकर ऋषिकेश को हर क्षेत्र में विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।
मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने कहा कि हमारी प्राथमिकता स्वच्छता, जल आपूर्ति, सड़कों का सुधार, प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता लाना रहेगी। कहा यह चुनाव हमारे लिए केवल सत्ता की लड़ाई नहीं, बल्कि ऋषिकेश को एक बेहतर भविष्य देने की एक मुहिम है।
मौके पर विजय सारस्वत, जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, जयेंद्र रमोला, राजपाल खरोला, दीप शर्मा, विनय सारस्वत, विजयपाल रावत, मदन मोहन शर्मा, मनीष शर्मा, अरविंद जैन, प्रवीन जैन, ललित मोहन मिश्रा, शैलेंद्र बिष्ट, राकेश अग्रवाल, रवि जैन, प्रवीण जाटव, भगवती सेमवाल, मनोज गुसाईं, रुकम पोखरियाल, सोहन लाल, अंशुल त्यागी, सूरज भट्ट, हिमांशु जाटव, गौरव राणा, बृजभूषण बहुगुणा, गौरव राणा, हिमांशु कश्यप, देवेंद्र प्रजापति, राधा रमोला, सनी प्रजापति, सौरभ वर्मा आदि मौजूद थे।