Rishikesh: कांग्रेसजनों ने किया आजादी के बलिदानियों को याद
अगस्त क्रांति की वर्षगांठ पर विचार गोष्ठी की आयोजित

ऋषिकेश। अगस्त क्रांति की वर्षगांठ पर कांग्रेसजनों ने आजादी के बलिदानों को याद किया। विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि इस दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था, जो कि निर्णायक साबित हुआ।
रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में आयोजित विचार गोष्ठी के दौरान कांग्रेस जनों ने स्वतंत्रता आंदोलन के शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में अगस्त क्रान्ति का दिन एक ऐतिहासिक दिन है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ‘अंग्रेजो भारत छोड़ो’ के नारे को लेकर देशभर में लाखों आंदोलनकारी ने संघर्ष किया। इसके बाद ब्रिटिश हुकूमत ने आन्दोलन को क्रूरता से कुचलना शुरू किया। लेकिन इसके बाद भी आजादी के मतवाले पीछे नहीं हटे।
इस मौके पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, सुधीर राय, विजय पाल सिंह रावत, विजय सारस्वत, मदन मोहन शर्मा, चंदन पंवार, शैलेन्द्र बिष्ट, मनीष शर्मा, रवि जैन, विमला रावत, भगवान सिंह पंवार, देवेंद्र प्रजापति, विजय लक्ष्मी शर्मा, शकुंतला शर्मा, मुधु मिश्रा, सरोज देवराडी, कमलेश शर्मा, प्रदीप जैन, प्यारेलाल जुगरान, त्रिलोकीनाथ तिवारी, बीएस पयाल, अजय शर्मा, राजेंद्र कोठारी, मधु जोशी, चंद्रकांता जोशी अशोक शर्मा, हरिराम वर्मा, ओम सिंह पंवार, राजेश शाह, जतिन जाटव, मनीष जाटव, रामकुमार भतालिया, रंजीत, राममूर्ति, सावित्री देवी, प्रवीन गर्ग, गौरव अग्रवाल, विश्वजीत अधिकारी, राजेन्द्र जाटव, आदि मौजूद थे।