पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने महात्मा गांधी को किया याद

ऋषिकेश। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। उन्होंने बापू के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के साथ मौन रखकर उन्हें याद किया।
रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराया। साथ ही विश्व को शांति, सद्भाव और मानवता का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि उनका जीवन आज भी समाज को समानता, नैतिकता और भाईचारे की प्रेरणा देता है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सभा में राष्ट्रपिता के आंदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प जताया।
सभा में महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, जयेंद्र रमोला, मदन मोहन शर्मा, राकेश अग्रवाल, राजेंद्र कोठारी, देवेंद्र प्रजापति, भगवान पंवार, बृजभूषण बहुगुणा, गौरव यादव गोल्डी, ऋषि सिंघल, मधु जोशी, रूकम पोखरियाल, अशोक शर्मा, भूपेंद्र राणा, बप्पी अधिकारी, हिमांशु कश्यप, पुरंजय राजभर, परमेश्वर राजभर, साधु आदि मौजूद रहे।



