कांग्रेसजनों ने किया आयरन लेडी इंदिरा गांधी को याद
ऋषिकेश/श्यामपुर। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेस की ओर से ऋषिकेश और खदरी खडकमाफ में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए। कांग्रेसजनों ने देश के लिए इंदिरा गांधी के योगदान को याद किया।
रविवार को रेलवे रोड स्थित पार्टी कार्यालय में कांग्रेसजनों ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। वक्ताओं ने कहा कि उनका कार्यकाल कड़े और देशहित के फैसले के लिए जाना जाता है। जिसमें पाकिस्तान का विभाजन, बैंकों का राष्ट्रीयकरण, परमाणु परीक्षण आदि शामिल हैं। इसलिए उन्हें आयरन लेडी के नाम से भी जाना गया।
वक्ताओं ने कहा कि देश के प्रति उनका समर्पण इस बात से स्पष्ट होता है कि उन्होने अपने एक भाषण में कहा था कि ‘मेरे खून का एक-एक कतरा मेरे देश के काम आएगा’।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट, जयेंद्र रमोला, मदनमोहन शर्मा, नीलम तिवारी, मनीष शर्मा, ललित मोहन मिश्रा, ऋषि सिंघल, रुकम पोखरियाल, राजेंद्र कोठारी, ओम सिंह पंवार, हरि सिंह नेगी, मुकेश जाटव, कमल बनर्जी, प्रवीण गर्ग, विक्रम भंडारी, मधु जोशी, कमलेश शर्मा, मधु मिश्रा, उमा ओबराय, राजेश शर्मा, गौरव कुमार, अशोक शर्मा, सावित्री देवी, आदित्य झा आदि मौजूद थे।
उधर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बापूनगर श्यामपुर द्वारा खदरी खड़कमाफ में आयोजित विचार गोष्ठी में दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद किया गया। वक्ताओं ने कहा कि इंदिरा गांधी ने जीवन पर्यंत भारत की एकता और अखंडता के लिए कार्य किया। उन्होंने सतत प्रयास कर गरीब वंचितों को समाज के मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया।
कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत, सूरज भट्ट, केपी कंडवाल, डॉ. कृपाल सिंह रावत सरोज, राय सिंह गौड, सुंदरमणी शास्त्री, रामस्वरूप रणाकोटी, राजपाल सिंह राणा, पूर्व प्रधान सुनीता रावत, शिवदयाल रतूड़ी, राजेंद्र गैरोला, योगराज दत्त नौटियाल, रमेश नौटियाल, विनोद गैरोला, धर्मराज सिंह पुंडीर, देव पोखरियाल, ऋषि कपूर, सत्य प्रकाश शर्मा, रामचंद्र नौटियाल, जगमाल सोलंकी, देवेंद्र सिंह, सुशील चौहान, किशन जेठूड़ी, राजन कपूर आदि मौजूद थे।