Rishikesh: कांग्रेसजनों ने पुण्यतिथि पर ‘बापू’ को किया याद
‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समापन पर पार्टी कार्यालय में फहराया झंडा

ऋषिकेश। कांग्रेस की महानगर इकाई ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया। वहीं भारत जोड़ों यात्रा के समापन पर देशभर के पार्टी कार्यालयों के साथ तीर्थनगरी के कांग्रेस भवन भी ध्वजारोहण किया गया।
रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में पार्टीजनों ने बापू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। वहीं जम्मू कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर यहां वरिष्ठ कांग्रेस नेता मदनलाल जाटव ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के जरिए पूरे देश को नफरत छोड़ने और सौहार्द का संदेश दिया। उनकी यह हजारों किमी. की पैदल यात्रा प्रेम, भाईचारे, देश की एकता और अखंडता के लिए समर्पित रही।
कांग्रेसिजनों ने दावा किया कि भारत जोड़ो यात्रा से पार्टी को सभी वर्गों का व्यापक समर्थन मिला है। यह यात्रा भारतीय राजनीति का टर्निंग प्वाइंट साबित होगा। कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भी हमेशा देश की एकता और भाईचारे को प्रोत्साहित किया।
इस मौके पर एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला, महानगर अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिंह, पूर्व जिला महामंत्री मदनलाल जाटव, प्रदेश सचिव शैलेन्द्र बिष्ट, महंत विनय सारस्वत, ललित मोहन मिश्रा, पार्षद भगवान सिंह पंवार, सेवादल अध्यक्ष राम कुमार, दीपक जाटव, सन्नी प्रजापति, गौरव राणा, राजेंद्र कोठारी, हरिसिंह नेगी, शेर सिंह रावत आदि मौजूद थे।