ऋषिकेशसियासत

Politics: भाजपा की बुद्धि शुद्धि को हनुमान चालीसा का पाठ

कांग्रेस इकाईयों ने त्रिवेणीघाट और सत्यनारायण मंदिर रायवाला में किया आयोजन

Congress Politics : ऋषिकेश। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए त्रिवेणीघाट और रायवाला स्थित सत्यनारायण मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र से लेकर राज्य तक भाजपा नेतृत्व जनता को गुमराह कर रहा है, और उसके नेता सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं।

शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के आह्वान पर महानगर इकाई ने त्रिवेणीघाट परिसर में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया। इस दौरान कांग्रेसजनों ने महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, नेताओं द्वारा सड़क पर मारपीट आदि को लेकर भाजपा को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना हनुमान जी से की।

उनका कहना था कि भारतीय कुश्ती खिलाड़ी दिल्ली जंतर मंतर पर आंदोलित हैं, लेकिन भाजपा सरकार उनकी बात सुनने को तैयार नहीं। ऋषिकेश में मंत्री और युवक के बीच मारपीट प्रकरण पर भी सरकार जिम्मेदारों को सरंक्षण देने का काम कर रही है।

इस मौके पर महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, जयेन्द्र रमोला, विनय सारस्वत, सतीश शर्मा, मदन मोहन शर्मा, शेलेंद्र बिष्ट, ललित मोहन मिश्र, रवि जैन, राधा रमोला, शंकुतला शर्मा, विजयलक्ष्मी शर्मा, भगवान सिंह पंवार, मधु मिश्रा, परमेश्वर राजभर, गौरव राणा, विक्रम भंडारी, सरोजनी थपलियाल, विमला रावत, उमा ओबरॉय, मालती तिवारी, कमलेश शर्मा, सावित्री देवी, मंगल देव उपाध्याय, वैभव आदि मौजूद थे।

सत्यनारायण मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ
ब्लॉक कांग्रेस बापूग्राम-श्यामपुर के बैनर पर प्राचीन सत्यनारायण मंदिर परिसर में भाजपा की बुद्धि शुद्धि के लिए हनुमान चालीसा पाठ किया गया। कार्यकर्ताओं ने पंडित सुंदरमणि शास्त्री के मार्गदर्शन में हनुमान चालीसा पाठ और भजन कीर्तन किया। उन्होंने कहा कि भाजपा वोटों की खातिर समाज में वैमनस्यता की खाई पैदा कर रही है। अपराधिक मामलों में केंद्र और राज्य सरकार आरोपी नेताओं को बचाने का काम कर रही है।

मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत, गोकुल रमोला, अंशुल त्यागी, मनोज गुसाईं, वीर सिंह नेगी, बलदेव सिंह नेगी, रामस्वरूप रणाकोटी, कुलदीप सिंह असवाल, सुंदर सिंह रावत, विपिन पाल, नरेंद्र दवान, अलका छेत्री, गजेंद्र विक्रम शाही, सतीश रावत, रविंद्र राणा, कृष्णा खत्री, भगवती सेमवाल, राकेश देशवाल आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button