Rishikesh: अंकिता भंडारी की बरसी पर कांग्रेसजनों ने दी श्रद्धांजलि
Ankita Bhandari Case : ऋषिकेश। पहाड़ की बेटी अंकित भंडारी की पहली बरसी पर महानगर और ब्लॉक कांग्रेस ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान कांग्रेसजनों ने चिंता जताई कि अंकिता को हत्या के एक साल बाद भी इंसाफ नहीं मिला है। उन्होंने अंकिता को न्याय देने के साथ ही कथित वीआईपी के नाम के खुलासे की मांग भी उठाई।
सोमवार को त्रिवेणीघाट स्थित गांधी स्तंभ पर जुटे कांग्रेसजनों ने अंकिता भंडारी के चित्र पर पुष्प् अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और कैंडल जलाकर उनकी आत्मशांति की प्रार्थना मां गंगा से की। कहा कि एक वर्ष पर भी अंकिता के हत्यारों को सजा नहीं मिलना चिंताजनक है। उन्होंने अंकिता की हत्या के लिए जिम्मेदार कथित वीआईपी के नाम का खुलासा और उसे जेल भेजने की सरकार से मांग की।
मौके पर महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, जयेंद्र रमोला, मदनमोहन शर्मा, प्रदीप जैन, नीलम तिवारी, देवेंद्र प्रजापति, भगवान सिंह पंवार, जगत नेगी, ललित मोहन मिश्र, बीएस पयाल, चंदन पंवार, विक्रम भंडारी, मधु जोशी, कमलेश शर्मा, हरि नेगी, मनीष जाटव, ऋषि सिंघल, शैलेन्द्र गुप्ता, विनोद रतूड़ी, प्रवीन गर्ग, विश्वजीत अधिकारी, मधु मिश्रा, अशोक शर्मा, अभिषेक शर्मा, संजय शर्मा, सावित्री देवी, सुधा रानी, सन्नी प्रजापति, अभिनव सिंह मलिक, ऋषभ राणा, इमरान सैफी, गौरव राणा, जितेंद्रपाल पाठी, ओम सिंह पंवार, गौरव कुमार, प्रवीण गर्ग, हिमांशु जाटव आदि मौजूद थे
उधर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बापूग्राम-श्यामपुर ने खैरी खुर्द पंचायत के बारातघर में आयोजित कार्यक्रम में अंकिता की आत्मशांति के लिए शांति पाठ किया। साथ ही अंकिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेसजनों ने अंकिता को न्याय मिलने में विलंब होने पर चिंता व्यक्त की। कहा कि आज भी न्याय मिलने पर संशय बना हुआ है। कहा कि कांग्रेस इस मसले पर चुप नहीं बैठेगी।
मौके पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत, जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, जयेंद्र रमोला, कांताप्रसाद कंडवाल, सुमन रानी, योगराज दत्त नौटियाल, धर्मराज सिंह पुंडीर, कुंवरपाल सिंह रावत, विकास कंडवाल, भगवती प्रसाद सेमवाल, कुलदीप सिंह असवाल, सुंदर सिंह रावत, देवीप्रसाद व्यास, सुंदरमणि शास्त्री, रामस्वरूप रणाकोटी, धर्मानंद लखेड़ा, ऋषि कपूर, रोहित नेगी, गजेंद्र विक्रम साईं, मो. अनीस खान, सुनीता देवी, उर्मिला देवी, संगीता पवार, विनीता देवी, गीता देवी, मीना गैरोला आदि मौजूद थे।