शंकराचार्य से दुर्व्यवहार के विरोध में कांग्रेसियों ने रखा मौन

ऋषिकेश। धर्मनगरी प्रयागराज में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के साथ कथित दुर्व्यवहार के विरोध में कांग्रेसजनों ने त्रिवेणीघाट पर दो घंटे का मौन उपवास रखा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की कड़ी निंदा की।
कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि जगद्गुरु शंकराचार्य के साथ दुर्व्यवहार संपूर्ण सनातन परंपरा और सांस्कृतिक चेतना का अपमान है। संतों का अपमान किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल और पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा ने सरकार से भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।
मौके पर पूर्व मंत्री शूरवीर सजवाण, वरिष्ठ कांग्रेसी मदन मोहन शर्मा, अरविन्द जैन, बैसाख सिंह पयाल, मनोज गुसाईं, राजेंद्र कोठारी, मधु मिश्रा, देवेंद्र प्रजापति, अभिनव सिंह, सरोजिनी थपलियाल, मधु जोशी, मनीष जाटव, ऋषि सिंघल, विजयपाल पंवार, सिंहराज पोसवाल, बलबीर सिंह नेगी, अभिषेक शर्मा, जगजीत सिंह जग्गी, गौरव यादव, जतिन जाटव, मुकेश जाटव, सुमित चौहान, राजेश शाह, नरेश वर्मा, अनिल गुप्ता, अमित जाटव, हिमांशु कश्यप, अंकुश, आदित्य झा, यश अरोड़ा, राहुल शर्मा, उमा ओबरॉय, मुकेश जाटव, सुभाष कुमार आदि मौजूद रहे।



