Rishikesh: शकुंतला का अनशन दूसरे दिन भी जारी

ऋषिकेश। युवा न्याय संघर्ष समिति के बैनर पर अंकिता हत्याकांड में इंसाफ की मांग को लेकर शकुंतला रावत का आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा। जबकि विनोद रतूड़ी, नीलम लखेड़ा और उषा चौहान क्रमिक अनशन पर बैठे।
हरिद्वार मार्ग स्थित कोयलघाटी पर युवा न्याय संघर्ष समिति ने 36वें दिन भी आंदोलन जारी रखा। वक्ताओं ने कहा कि बेटी को न्याय दिलाने लिए आंदोलन को आखिरी दम तक जारी रखा जाएगा। शकुंतला रावत के बाद एक-एक कर हर आंदोलनकारी अनशन रखकर बेटी को हर हाल में इंसाफ दिलाएगा। कहा कि अब हमें न्यायालय पर ही विश्वास है, वहीं अंकिता के माता-पिता का न्याय दिला सकता है।
धरने में प्रॉपर्टी डेवलपर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय गर्ग, डोईवाला से आए संजय डोभाल, लक्ष्मी बुडाकोटी, रामेश्वरी चौहान, लक्ष्मी, शीला ध्यानी, सुरेंद्र सिंह नेगी, पितांबर दत, अमरा बिष्ट, केंद्र पाल तोपवाल, मदन सिंह राणा, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, जयेंद्र रमोला, प्रवीण जाटव, रविन्द्र प्रकाश भारद्वाज, जया डोभाल, कुसुम जोशी, संजय सिलस्वाल, किरन त्यागी, सिंह राज पोसवाल, आशुतोष डंगवाल, सावित्री देवी, सूरज कुकरेती, विक्रम भंडारी, राजेंद्र गैरोला, गौरव राणा, अविनाश आदि शामिल रहे।