ऋषिकेशसियासत

Rishikesh: कांग्रेसियों ने ‘गंगा सम्मान यात्रा’ को लेकर की चर्चा

मुखवा से शनिवार को ऋषिकेश पहुंचेगी पूर्व सीएम हरीश रावत की यात्रा

ऋषिकेश। मुखवा गंगोत्री से शुरू पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की ‘गंगा सम्मान यात्रा’ के ऋषिकेश में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर कांग्रेसजनों ने चर्चा की।

रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में गुरुवार को आयोजित बैठक के बाद कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि पूर्व सीएम हरीश रावत की गंगा सम्मान यात्रा यात्रा 19 अप्रैल शनिवार के दिन ऋषिकेश पहुंचेगी। झंडा चौक में भरत भगवान की पूजा के बाद पूर्व सीएम रावत कार्यकताओं के साथ यात्रा का उद्देश्य साझा करेंगे।

राकेश सिंह ने बताया कि इसके बाद गंगा सम्मान यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए त्रिवेणीघाट गंगा आरती में पहुंचेगी। जहां मां गंगा से उत्तराखंड राज्य की खुशहाली के लिए प्रार्थना की जाएगी।

बैठक में जयेंन्द्र रमोला, मदन मोहन शर्मा, अरविंद जैन, वैशाख सिंह पयाल, भगवती प्रसाद, ललित मोहन मिश्रा, विजयपाल रावत, प्रदीप जैन, भगवान सिंह, वीरपाल, सरोजिनी थपलियाल, देवेंद्र प्रजापति, सूरत सिंह कोहली, गुरविंदर सिंह, पुष्पा, बृजभूषण बहुगुणा, ऋषि सिंघल, सन्नी प्रजापति, हिमांशु जाटव, हिमांशु कश्यप, अशोक शर्मा, राजेंद्र कोठारी, राजेश शर्मा, हरि नेगी, अमित सरीन, बप्पी अधिकारी, मनोज, ओम सिंह पवार, आदित्य झा आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button