Rishikesh: कांग्रेस लड़ेगी वन सर्वे के प्रभावितों की लड़ाईः गोदियाल
अमित ग्राम और बीसबीघा में सैकड़ों परिवारों से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

ऋषिकेश। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मंगलवार को अमित ग्राम और बीस बीघा क्षेत्र में बैठक कर वन विभाग के सर्वे से आशंकित परिवारों से संवाद किया। उन्होंने प्रभावितों को उनकी लड़ाई में हर स्तर पर लड़ने की बात कही।
बैठक से पूर्व क्षेत्रीय पार्षद सत्या कपरुवान और पार्षद सचबीर भंडारी ने बापूग्राम, बीस बीघा, शिवाजीनगर, अमित ग्राम, मीरानगर आदि क्षेत्रों में वन भूमि से जुड़े ताजा प्रकरण की जानकारी तफ्शीश से गणेश गोदियाल के समक्ष रखी।
गोदियाल ने कहा कि यह मामला सरकार के स्तर और कानूनी प्रक्रिया से जुड़ा हुआ है, लेकिन राज्य सरकार ने पीड़ित परिवारों को उनके हाल पर छोड़ दिया है। आरोप लगाया कि वर्षों से रह रहे लोगों के अधिकारों की अनदेखी की जा रही है। स्पष्ट किया कि कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। उनके अधिकारों की रक्षा के लिए सर्वोच्च न्यायालय तक कानूनी लड़ाई लड़ने को तैयार है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी भी कीमत पर आम जनता के साथ अन्याय नहीं होने देगी। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि यदि वह वास्तव में पीड़ित परिवारों की हितैषी है तो विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए और ऋषिकेश सहित प्रदेश की वन भूमि पर वर्षों से काबिज लोगों को भूमि का अधिकार दिया जाए। इस प्रस्ताव का कांग्रेस पूरा समर्थन करेगी।
मौके पर पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, राजपाल खरोला, जयेंद्र रमोला, अभिनव मलिक, सुरेन्द्र नेगी, मनोज गुसाईं, ललित मोहन मिश्रा, ऋषि सिंघल, प्रदीप जैन आदि मौजूद रहे।



