कांग्रेस प्रतिनिधियों ने भी किया अतिवृष्टि प्रभावित गांवों का दौरा

ऋषिकेश। भारी बारिश के चलते ऋषिकेश विधानसभा के कई इलाकों में भी जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। सूचना के बाद कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे। उन्होंने हालात का जायजा लेने के बाद उपजिलाधिकारी को अवगत कराया। साथ ही प्रशासन से राहत कार्यों की मांग की।
रमोला ने बताया कि भारी बारिश और नदियों में बाढ़ जैसे हालात से ऋषिकेश विधानसभा के कई गांवों में जलभराव से हालात खराब हो गए। चकजोगीवाला के तोनीवाला में कई घरों में पानी घुस गया। खेतों में फसलें बर्बाद हो गई। खेतों और घरों में मलबा भरा हुआ है। गौहरीमाफ़ी गांव सौंग नदी के पानी में घिर कर कुछ देर के लिए टापू बन गया।
उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में पिछले वर्षों में तटबंधों के निर्माण में करोड़ों रुपये खर्च हुए। बावजूद इसके सौंग नदी में उफान का पानी गौहरीमाफी और आसपास के इलाकों में घुस गया। साफ है कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर ख्याल नहीं रखा गया। जिसकी शिकायत उन्होंने पहले कई बार भी की थी।
छिद्दरवाला के प्रधान गोकुल रमोला ने बताया छिद्दरवाला की चारों ग्रामसभा में सबसे अधिक नुक़सान चकजोगीवाला में हुआ है। सरकार को तत्काल पीड़ितों के नुक़सान का आंकलन कर उन्हें राहत देनी चाहिए। मौके पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह, ज्येष्ठ प्रमुख धनबीर बेंदवाल, बीडीसी रवि राणा, जितेन्द्र त्यागी, पंचायत सदस्य कुंवर गुसाईं, रोशन व्यास, मनवर सिंह आदि मौजूद थे।