ऋषिकेश। श्यामपुर ब्लॉक कांग्रेस की ओर से खदरी खड़कमाफ में ‘जय भारत सत्याग्रह’ के तहत चौपाल लगाकर ग्रामीणों से विभिन्न मसलों पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। कहा कि केंद्र सरकार विपक्ष के सवालों से डर कर उनकी आवाज को दबाना चाहती है। कांग्रेस इसके खिलाफ देश के गली मोहल्लों तक पहुंच कर आवाज उठाएगी।
ज़िलाध्यक्ष मोहित उनियाल और कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि केंद्र सरकार देश में जनविरोधी नीतियों को लागू कर रही है। जब विपक्ष ने आवाज उठाई तो उसे दबाया जा रहा है। कांग्रेस चौक चौराहों से लेकर गली मोहल्लों तक जनता की आवाज को बुलंद करेगी।
ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल रावत और कांता प्रसाद कंडवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने राहुल गांधी की संसदीय सदस्यता समाप्त कर बता दिया कि वह सच बोलने वालों का मुंह बंद करना चाहती है। लेकिन कांग्रेस कार्यकर्त्ता निडर होकर सरकार के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी। कार्यक्रम अध्यक्ष देवी प्रसाद व्यास और पूर्व प्रधान सुनीता रावत ने कहा कि कांग्रेस हमेशा जनता के साथ खड़ी है।
बैठक में पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, महिला कांग्रेस अध्यक्ष अंशुल त्यागी, देव पोखरियाल, धर्मराज सिंह, राय सिंह, धनी राम, रामस्वरूप राणाकोटी, रूप नारायण, आनंद देवली, राकेश देशवाल, उमा ओबरॉय, तनवीर सिंह, मोहम्मद असलम, विपिन पाल, पार्वती बडोला, अनीस खान, हर्षपति सेमवाल, मनोज गुसाईं, भगवती सेमवाल, देवदत्त बेलवाल, सुरज भट्ट, सोनू भारद्वाज, सनमोहन सिंह रावत, नीरज त्यागी, महेंद्र भट्ट, विनोद चौहान आदि मौजूद थे।