Rishikesh: कांग्रेस का PWD ऑफिस में ढोल नगाड़ों के साथ प्रदर्शन
![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2023/05/19-may-23-rishikesh-congress-protest-pwd.jpg)
ऋषिकेश। शहर में इंटर लॉकिंग टाइलों पर पेंटिंग करने के मामले से गुस्साएं कांग्रेसजनों ने लोक निर्माण विभाग के दफ्तर पर ढोल नगाड़ों के साथ प्रदर्शन किया। मौके पर विभागीय अधिकारी जांच और दोषी के खिलाफ कार्यवाही के आश्वासन के बाद ही प्रदर्शनकारी वापस लौटे।
शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता जयेन्द्र रमोला के नेतृत्व में रेलवे रोड स्थित पीडब्ल्यूडी कार्यालय पहुंचे। करीब सवा घंटे बाद पहुंचे अधिशासी अभियंता धीरेन्द्र कुमार ने इंटर लॉकिंग टाइल के ऊपर पेंटिंग करने को ग़लत माना। बताया कि हफ्ते भर में मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान कांग्रेसजनों का कहना था कि सरकार एक तरफ भ्रष्टाचार मुक्त शासन की बात करती है, दूसरी ओर ऋषिकेश में लोनिवि के अधिकारी जी-20 के नाम पर जनता की गाढ़ी कमाई को ठिकाने लगाया जा रहा है। विभाग शहर और आसपास सड़कों, नालियों और डिवाइडरों को दोबारा तोड़कर बना रही है। यही नहीं मंसा देवी के समीप बाइपास रोड पर तो विभाग ने इंटर लॉकिंग टाइलों के ऊपर ही तारकोल की पेंटिंग कर दी। जो कि भ्रष्टाचार को इंगित करता है।
कांग्रेसजनों ने इस मामले में चुप्पी साधे रखने पर क्षेत्रीय विधायक और मंत्री पर भी निशाना साधा। उन्होंने मुख्यमंत्री से मामले की मजिस्ट्रेट जांच और तब तक संबंधित अधिकारियों को कार्य मुक्त रखने की मांग की है।
प्रदर्शन में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, दीपक जाटव, देवेन्द्र प्रजापति, मदन मोहन शर्मा, शैलेंद्र बिष्ट, ललित मोहन मिश्रा, विमला रावत, मनोज गुसाईं, अंशुल त्यागी, नीलम तिवारी, जगत सिंह नेगी, भगवान सिंह पंवार, चेतन चौहान, विजय लक्ष्मी शर्मा, चन्दन सिंह पंवार, जितेन्द्र पाल पाठी, सन्नी प्रजापति, सौरभ वर्मा, इमरान सैफी, गौरव यादव, हिमांशु जाटव, सावित्री देवी, उमा ओबरॉय, रोशनी पाल, सुमन आदि शामिल थे।