ऋषिकेश। नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रगति विहार में जनसंपर्क किया। उन्होंने क्षेत्रवासियों से हालचाल पूछा और कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की।
जनसंपर्क के दौरान दीपक प्रताप जाटव ने कहा कि ऋषिकेश को आदर्श नगर बनाना हमारी पहली प्राथमिकता है। कांग्रेस को समर्थन मिला तो हम विकास, स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार जैसे मुद्दों पर काम करेंगे। हमें मिलकर ऋषिकेश को विकास की नई दिशा में आगे बढ़ाना है। कहा कि कांग्रेस हमेशा आम आदमी की आवाज उठाती है, आपके विकास के लिए कार्य करती है।
इस दौरान दीपक प्रताप जाटव ने लोगों के साथ कांग्रेस के विजन को भी साझा किया। कहा कि उनके नेतृत्व में नगर निगम के कार्यों में पारदर्शिता, भ्रष्टाचार पर नकेल और हर नागरिक को सुविधाओं का पूरा लाभ मिलेगा। जनसंपर्क अभियान में समर्थकों और स्थानीय लोग भी शामिल रहे।