Rishikesh: कांग्रेस नेता रमोला ने सरकार पर साधा निशाना

ऋषिकेश। कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने नगर निगम क्षेत्र में वन विभाग की कार्रवाई मामले में सरकार पर निशाना साधा। कहा कि एक तरफ भाजपा सरकार गरीबों को घर देने की बात करती है, दूसरी ओर क्षेत्र में वर्षों से काबिज परिवारों की जमीनों को नापा जा रहा है। जिससे लोग बेघर होने को लेकर आशंकित हैं।
रमोला ने जारी बयान में कहा कि सरकार के झूठे वादों के चलते मुसीबत का सामना करना पढ़ रहा है। सरकारी अधिकारी बापूग्राम, गुमानीवाला, नंदूफार्म आदि क्षेत्रों में लोगों की जमीन नाप रहे हैं। दूसरी ओर सरकार के नुमाइंदे ग़ायब हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार को माननीय सर्वोच्च न्यायालय में जनता की ओर से पक्ष रखना चाहिए और जनता के हक में सही रिपोर्ट तैयार कर न्यायालय में प्रस्तुत करनी चाहिए, ताकि जनता को राहत मिल सके।
रमोला ने कुछ लोगों पर जनता को गुमराह करने का आरोप भी लगाया। कहा कि वह लोगां को झूठे आश्वासन देकर भ्रमित कर रहे हैं। उन्होंने मांग की कि सरकार को तत्काल कोई हल निकालना चाहिए।



