Rishikesh: कांग्रेस नेता ने दिया LUCC पीड़ितों को दिया समर्थन

ऋषिकेश। आईडीपीएल में पिछले 70 दिनों से धरने पर बैठे ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के एलयूसीसी पीड़ितों को कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने समर्थन दिया है।
रमोला ने कहा कि प्रदेश के हजारों परिवारों ने भविष्य की खातिर अपनी मेहनत की कमाई को एलयूसीसी कंपनी में जमा किया था। जिसे ठग कर एलयूसीसी कंपनी नदारद है। पीड़ित परिवार भारी बारिश के बावजूद धरना प्रदर्शन को मजबूर है। आईडीपीएल में पीड़ितों के धरने को 70 दिन हो चुके हैं। लेकिन कहीं से कोई सुनवाई नहीं हो रही है। यहां तक कि स्थानीय जनप्रतिनिधि और विधायक तक उनकी सुध लेने नहीं पहुंचे।
रमोला ने कहा कि वह कांग्रेस की ओर से पीड़ितों के आंदोलन को अपना समर्थन दे रहे हैं। जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से मिलेगा। ताकि यह मसला विधानसभा सत्र में उठाया जा सके। उन्होंने सरकार से दोषियों की संपति की नीलामी कर पीड़ितों को उनका धन वापस देने की मांग भी की है।
मौके पर नगर निगम पार्षद हर्षवर्धन शर्मा, पीड़ित महिला सुमन चमोली, नीलम बेडवाल, राजेश्वरी देवी, रीना, उमा जुगलान, उषा रावत, आशा अमोली, बबीता अमोली, कैलाश गोस्वामी, सुमन चमोला, दीपा देवी, राधा पयाल, पूर्णमासी देवी, मीना देवी, लक्ष्मी देवी, विजयलक्ष्मी भट्ट, बबीता गौड, ममता देवी, सोनाली नेगी आदि मौजूद रहे।