Election Update : ऋषिकेश। कांग्रेस ने निकाय चुनाव में पार्टी की रणनीतिक मजबूती और व्यवस्थित प्रबंधन के लिए वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारियां सौंपी हैं। महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि अनुभवी हाथों में चुनाव की बागडोर आने से कांग्रेस की जीत और भी सुनिश्चित हो जाएगी।
सोमवार को कांग्रेस हाईकमान की संस्तुति पर महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने नगर निकाय चुनाव में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा को चुनाव प्रचार समिति संयोजक, ललित मोहन मिश्र को सह संयोजक और भगवती प्रसाद सेमवाल को मुख्य चुनाव अभिकर्ता की जिम्मेदारी सौंपी।
उन्होंने यह भी बताया कि नगर निगम चुनाव में मेयर और पार्षद प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार-प्रसार को और तेज किया जाएगा। वरिष्ठ नेताओं के हाथ में चुनाव प्रचार प्रसार की बागडोर से प्रत्याशियों को मजबूती के साथ ही मार्गदर्शन भी मिलेगा। बताया कि मुख्य चुनाव अभिकर्ता पूरे चुनाव के दौरान मेयर व पार्षद प्रत्याशियों के निर्वाचन संबंधी गतिविधियों पर निगरानी रखेंगे।