ऋषिकेश

CM धामी करेंगे ‘द बीटल्स, द गंगा फेस्टिवल’ का शुभारंभ

डीएम पौड़ी डॉ. आशीष चौहान ने की तैयारियों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश

• बीटल्स की धुन, शास्त्रीय नृत्य, योग क्रियाएं, हेरिटेज वॉक आदि होंगे खास आकर्षण

The Beatles- The Ganga Festival 2023 : ऋषिकेश। स्वर्गाश्रम में 27 अक्टूबर से शुरू हो रहे ‘द बीटल्स, द गंगा फेस्टिवल’ की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. आशीष चौहान ने समीक्षा की। फेस्टिवल का शुभारंभ सीएम पुष्कर सिंह धामी करेंगे। डीएम ने अधिकारियों को फेस्टिवल की तैयारियों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

बुधवार को लक्ष्मणझूला स्थित कैंप ऑफिस में डीएम पौड़ी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने तीन दिवसीय फेस्टिवल की रुपरेखा के तहत अधिकारियों से तैयारियों का फीडबैक लिया। डीएम ने नगर पंचायत को साफ सफाई, लोक निर्माण और अन्य विभागों को अस्थाई निर्माण, साज-सज्जा आदि के निर्देश दिए।

वहीं उन्होंने फेस्टिवल में स्थानीय व्यंजन और उत्पादों, विभागों की योजनाओं से संबंधित स्टॉल, प्रदर्शनी लगवाने, लोगों को आमंत्रित करने, भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन आदि व्यवस्थाओं को भी समय पर पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

डीएम डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि 27 से 29 अक्टूबर तक ’द बीटल्स, द गंगा फेस्टिवल- 2023 का 27 अक्टूबर को सीएम पुष्कर सिंह धामी शुभारंभ करेंगे। बताया कि महोत्सव में ’बीटल्स की धुन, म्यूजिक, गंगा आरती, स्थानीय व्यंजन, हस्तशिल्प स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी और स्टॉल, भारतीय शास्त्रीय नृत्य क्लास, परंपरागत योग, ध्यान, क्रिया, मधुबनी व कलमकारी आर्ट वर्कशॉप, म्यूजिकल परफॉर्मेंस, 84 कुटिया हेरिटेज वॉक, कथक नृत्य आदि खास आकर्षण होंगे। वहीं महोत्सव में जाने माने कलाकारों द्वारा म्यूजिक परफॉर्मेंस भी दी जाएगी।

बैठक में एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे, अधिशासी अभियंता लेनिवि पीएस बृजवाल, एसडीएम स्मिता परमार, अनिल चान्याल आदि मौजूद रहे। जबकि अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक से जुड़े।

द बीटल्स, द गंगा फेस्टिवल के कार्यक्रम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button