PM मोदी के जनसभा स्थल का CM धामी ने किया भूमि पूजन
महामंत्री संगठन अजेय ने रैली को लेकर पार्टी नेताओं के साथ की बैठक

ऋषिकेश। योगनगरी में 11 अप्रैल के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित जनसभा से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईडीपीएल हॉकी मैदान में भूमि पूजन किया। वहीं बैराज में भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय ने पार्टी नेताओं को जरूरी निर्देश दिए।
सोमवार सुबह सीएम पुष्कर सिंह धामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित जनसभा स्थल आईडीपीएल पहुंचे। यहां उन्होंने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, संगठन महामंत्री अजेय, पूर्व प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, विधानसभा प्रभारी करण बोहरा के साथ कार्यक्रम स्थल का भूमि पूजन किया। धामी ने कहा कि देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने का संकल्प लिया है।
मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, यमकेश्वर विधायक रेणू बिष्ट, निवर्तमान मेयर अनीता ममगाईं, सुरेंद्र कुमार, सुमित पंवार, कविता शाह, अनीता प्रधान, सतीश सिंह, दीपक धमीजा, निर्मला उनियाल, माधवी गुप्ता, पुनीता भंडारी, शिवकुमार गौतम, जितेंद्र अग्रवाल, इंद्रकुमार गोदवानी, नीलम चमोली आदि मौजूद थे।
संगठन महामंत्री ने ली बैठक
बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की। कहा कि 11 अप्रैल की पीएम मोदी की रैली के लिए कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक लक्ष्य दिए जाएं। रैली में केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को जानकारी देकर आमंत्रित किया जाए। बैठक में पूर्व प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, यमकेश्वर विधायक रेणू बिष्ट, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, पुष्कर काला, देवेंद्र नेगी, करण बोहरा, संदीप गुप्ता, मनोज जखमोला आदि मौजूद थे।