Rishikesh: हरिपुरकला के नागरिकों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

ऋषिकेश। हरिपुरकला के नागरिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल को ग्रामसभा में नई सीवर लाइन और सड़कों के निर्माण को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा।
रविवार को ग्रामसभा हरिपुर कला की पूर्व प्रधान गीतांजलि ज़खमोला की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल विधायक प्रेमचंद अग्रवाल से मिला। बताया कि गांव में मुख्य और संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हैं। मुख्य मार्ग पर पुरानी सीवर लाइन भी क्षतिग्रस्त है। इसमें नई लाइन को जोड़ना मुश्किल होगा।
विद्यायक अग्रवाल ने बताया कि हरिपुरकला मे पीडब्ल्यूडी द्वारा लगभग 2.85 करोड़ से 4.75 किलोमीटर की सडक की वित्तीय स्वीकृति शासन मिल चुकी है। आश्वस्त किया कि ग्रामीणों की मांग पर सकारात्मक कार्यवाही की जाएगी।
प्रतिनिधिमंडल में आचार्य कांताप्रसाद बडोला, आईडी शास्त्री, मनोज जखमोला, पंकज पाल, मधुर शर्मा, मनोज शर्मा, राजेश लखेड़ा, मुकेश कंडवाल, सूरज तिवारी, संदीप बिष्ट शामिल थे।



