Rishikesh: सिंगल यूज प्लास्टिक पर कटे दुकानदारों के चालान

ऋषिकेश। शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक, पॉलीथीन और गंदगी के खिलाफ नगर निगम प्रशासन ने वीरभद्र मंदिर मार्ग पर अभियान चलाया। नगर निगम टीम ने चेकिंग के दौरान 11 दुकानदारों का चालान कर ₹4500 शमन शुल्क लगाया गया।
सोमवार को नगर निगम की एक टीम सिंगल यूज प्लास्टिक, पॉलीथीन की चेकिंग को एम्स रोड पहुंची। टीम ने दुकानों की चेकिंग के दौरान प्लास्टिक के उपयोग और गंदगी को लेकर संबंधित दुकानदारों के खिलाफ चालान की कार्यवाही की। अभियान के दौरान 11 दुकानदारों के चालान किए गए। जिनसे टीम ने ₹4500 जुर्माना लगाया।
नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलिथीन की रोकथाम के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से प्लास्टिक औ पॉलीथीन के स्थान पर कपड़े व जूट के बैग और कागज की थैलियां का उपयोग करने की अपील की है।