Rishikesh: CBSE सहोदय ग्रुप फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
महापौर शंभू पासवान ने फुटबॉल पर किक मारकर किया मैच का उद्घाटन

ऋषिकेश। निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल में महंत बाबा रामसिंह महाराज और संत जोधसिंह महाराज के सानिध्य में तीन दिवसीय सीबीएसई सहोदय ग्रुप अंतरविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।
सोमवार को स्कूल के खेल मैदान में मुख्य अतिथि मेयर ऋषिकेश के शंभू पासवान ने खिलाड़ियों से परिचय के बाद फुटबॉल पर किक मारकर प्रतियोगिता शुभारंभ किया। स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के सहयोग से आयोजित प्रतियोगिता में क्षेत्र के 13 स्कूलों के 208 खिलाड़ी अंडर-15 और अंडर-18 वर्ग में खेलेंगे।
प्रतियोगिता में अंडर-18 वर्ग का पहला मुकाबला निर्मल ज्ञानदान अकादमी और रेडफोर्ट स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें रोमांचक पेनल्टी शूटआउट में रेडफोर्ट स्कूल ने (3-2) से जीत दर्ज की। दूसरे दिन खेले गए मुकाबलों में अंडर-15 वर्ग में एनजीए ने पारस पब्लिक स्कूल को (1-0) से हराया।
अंडर-18 वर्ग में दून इंटरनेशनल स्कूल ने रेडिएंट स्कूल को पेनल्टी शूटआउट में (4-3) से मात दी। चौथे मैच में एनडीएस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एएनडी स्कूल को (5-0) से पराजित किया।
इस अवसर पर नगर निगम पार्षद हर्षवर्धन रावत, एनडीएस की प्रधानाचार्या ललिता कृष्णास्वामी, फुटहिल्स एकेडमी की डॉ. अनिता रतूड़ी, ज्ञानदान अकादमी की डॉ. सुनीता शर्मा, दून इंटरनेशनल स्कूल की डॉ. तनूजा पोखरियाल, रीडिंग रेनबो स्कूल की लक्ष्मी पोखरियाल, देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी, ओमप्रकाश गुप्ता, मुकुल तायल, शम्मी पैन्यूली आदि मौजूद रहे।